राजनगर. राजनगर प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हेंसल में संकुल स्तरीय विषय सह आचार्य कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें शिक्षण पद्धति को अधिक प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण बनाने पर बल दिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ. कार्यशाला में बागबेड़ा संकुल के अंतर्गत आने वाले 9 विद्यालयों के कुल 42 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण सत्र में विषय विशेषज्ञों ने शिक्षण कला, व्यावहारिक पद्धति और विद्यार्थियों की रुचि के अनुरूप पढ़ाने के प्रभावी तरीकों पर विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर अंग्रेजी विषय से रिंकू कुमारी, हिंदी विषय से गोपाल कृष्ण चौधरी तथा सामाजिक विज्ञान से वैजयंती धीर प्रशिक्षक के रूप में रहे. कार्यक्रम के समापन पर समीक्षा बैठक की गयी. शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किये. भविष्य की दिशा तय की. अंत में सभी ने शांति मंत्र के साथ कार्यशाला का समापन किया. इस अवसर पर शास्त्रीनगर के प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार राम, प्रधानाचार्य श्री सुमन बेसरा, तथा बागबेड़ा संकुल के दर्जनों आचार्य-आचार्या उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

