राजनगर.
राजनगर प्रखंड के जनबनी गांव में शिक्षक दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी, विशिष्ट अतिथि झामुमो केन्द्रीय सदस्य कृष्ण बास्के तथा कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन उपस्थित रहे. सभी अतिथियों को आयोजन समिति की ओर से बुके देकर सम्मानित किया. ड्रामा प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर किया. सांसद जोबा माझी ने कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है. आदिवासी समाज ने सदियों से नृत्य, गीत और नाटक के माध्यम से अपनी परंपराओं को जिंदा रखा है. उन्होंने कहा कि ड्रामा केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम है.आदिवासी संस्कृति प्रकृति और जीवन दर्शन से जुड़ी हुई है
विशिष्ट अतिथि कृष्ण बास्के ने कहा कि आदिवासी संस्कृति प्रकृति और जीवन दर्शन से जुड़ी हुई है. हमें इसे नयी पीढ़ी तक पहुंचाना है, ताकि आने वाले समय में हमारी पहचान बनी रहे. कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन ने कहा कि शिक्षा और संस्कृति दोनों समाज को मजबूत करते हैं. ड्रामा प्रतियोगिता जैसे आयोजन गांव के बच्चों और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करते हैं. इस अवसर पर झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा, गोपाल महतो,सोनाराम मुर्मू समेत कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

