खरसावां. डीएसए की ओर से आयोजित जिला फुटबॉल सुपर लीग ‘अर्जुना कप’ का आयोजन 20 से 30 अगस्त तक किया जायेगा. प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों के बीच खेले गये लीग मैचों से अपने-अपने समूह में प्रथम स्थान पर रहने वाली छह चैम्पियन टीमें भाग लेंगी. मैच खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से खेले जायेंगे. पहला मुकाबला 20 अगस्त को रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर, खरसावां और अर्जुना अकादमी एफसी, खरसावां के बीच खेला जायेगा.फाइनल मुकाबला 30 अगस्त को खेला जायेगा, जिसमें ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के चैम्पियन आमने-सामने होंगे. इसी मैच से वर्ष 2025 का जिला फुटबॉल सुपर लीग चैंपियन तय होगा. प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आज जिले के रेफरियों की बैठक सचिव मोहम्मद दिलदार की अध्यक्षता में अर्जुना स्टेडियम में हुई. बैठक में िपनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, संतोष महतो, रघुनाथ महतो, अनुराग सोय, विशाल गोप, सुखदेव गौड़, धनंजय कालिंदी, संजय सरदार समेत कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.
मैच के फिक्सचर
21 अगस्त : सरना तारूब कांड्रा बनाम तुड़ियान एफसी, खरसावां22 अगस्त : रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर बनाम माहिर एफसी, सीनी25 अगस्त: तुड़ियान एफसी बनाम एसएमसी प्रधानगोड़ा
26 अगस्त : माहिर एफसी, सीनी बनाम अर्जुना अकादमी एफसी27 अगस्त : एसएमसी प्रधानगोड़ा बनाम सरना तारूब कांड्राडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

