चौका. चौका-कांड्रा सड़क की जर्जरता व उड़ती धूल से निजात के लिए मंगलवार को चौका बाजार समिति ने अनुमंडल पदाधिकारी के अनुपस्थिति में बड़ा बाबू को ज्ञापन सौंपा. समिति ने अविलंब सड़क दुरुस्त कराने की मांग की. बताया गया कि चौका मोड़ से लगभग 2 किलोमीटर तक कांड्रा जाने वाली मुख्य सड़क गड्ढों से भर गयी है. वाहनों के चलने पर भारी मात्रा में धूल उड़ती है. इससे दुकानदार, स्कूली बच्चे व राहगीरों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. ज्ञात हो कि यह सड़क टोल रोड में है. इसकी देखरेख जेआरडीसीएल करती है. इस सड़क पर दिन-रात भारी वाहनों का आवागमन होता है. इसके कारण भारी मात्रा में धूल उड़ती है. इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. समिति ने अविलंब सड़क दुरुस्त कराने की मांग की है. इसपर विचार नहीं करने की स्थिति में चौका मोड़ के सभी दुकानदार आंदोलन करने के लिए विवश होंगे. इस अवसर पर बाजार समिति के अध्यक्ष बसंत प्रमाणिक, गुरुचरण साव, मिंटू गुप्ता, राजेश कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.
दुकानों व घरों में धूल की मोटी परत जम जाती है:
लोगों के अनुसार, उड़ती धूल ने जीवन का संघर्ष बढ़ा दिया है. दुकानों व घरों में थोड़ी देर में धूल की मोटी परत जम जाती है. पीने का पानी व खाद्य पदार्थ को ढंक कर रखना पड़ता है. सांस के साथ धूल सीने में जाती है. सांस नहीं लेंगे, तो जान जायेगा. वहीं सांस ले रहे हैं, तो भी खतरा है. विभाग की अनदेखी से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

