चांडिल. नीमडीह थाना क्षेत्र के बुरुडुंगरी चांडिल स्टेशन बस्ती स्थित मोदी स्वीट्स में शुक्रवार सुबह करीब चार बजे होटल के कारीगर की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतक की पहचान नीमडीह के चलियामा गांव निवासी नागड़ा सिंह सरदार (30) के रूप में हुई. नागड़ा करीब 12 साल से दुकान में कार्यरत था. होटल के अन्य सदस्यों ने इसकी जानकारी मालिक बाबन मोदी को दी. श्री मोदी ने नागड़ा को लेकर चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, एक बेटी भी है:
नागड़ा सिंह रात को खाना खाने के बाद होटल को बाकी दो अन्य सदस्यों के साथ सो गया था. शुक्रवार की सुबह चार बजे शौच के बाद वह अपने कमरे में आया. उसे हिचकी आने लगी. नाक से झाग निकल रहा था. जानकारी के अनुसार, विगत कुछ दिनों से नागड़ा की तबीयत ठीक नहीं थी. वह जड़ी-बूटी से इलाज करा रहा था. नागड़ा की करीब 1.5 साल पूर्व शादी हुई थी. उसकी एक बेटी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर नीमडीह के जिप सदस्य असित सिंह पात्र, चलियामा के मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव सिंह सरदार, लुपुंगडीह के मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह सरदार, पंसस प्रतिनिधि तारक कुमार पति, समाजसेवी कंचन सिंह, पितकी के ग्राम प्रधान गौरीशंकर सिंह, निखिल महतो, निर्मल मंडल चांडिल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, नीमडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

