10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : खरसावां : लगातार बारिश सड़कों पर जलजमाव घरों में घुसा नालियों का गंदा पानी, परेशानी बढ़ी

खरसावां में रविवार को भी दिनभर झमाझम बारिश जारी रही, जिससे पिछले तीन दिनों से चल रही बारिश का असर आम जनजीवन पर पड़ा.

खरसावां.

खरसावां में रविवार को भी दिनभर झमाझम बारिश जारी रही, जिससे पिछले तीन दिनों से चल रही बारिश का असर आम जनजीवन पर पड़ा. संजय, सुरु, सोना व शंख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. क्षेत्र के तालाब और खेत पानी से लबालब भरे हुए हैं. कई जगह सड़कों पर जलभराव व नालियों का गंदा पानी बहने से आवागमन प्रभावित है.

बारिश से साप्ताहिक हाटों में छायी वीरानी

बारिश से साप्ताहिक हाट पूरी तरह वीरान रहा. बड़ाबांबो, आमदा और दलभंगा में रविवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट में खरीदारी कम देखी गयी. बिजली की आंखमिचौली भी जारी है. सोमवार को भी बारिश की संभावना जतायी गयी है.दलहन व सब्जी की खेती को नुकसान

बारिश धान की फसल के लिए लाभकारी साबित हो रही है. टांड़ वाली ऊपरी जमीन पर धान की खेती को भी काफी लाभ पहुंचेगा. लेकिन दलहन और सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचेगा. बारिश से दलहन फसलों के पत्ते पीले पड़ेंगे. खासकर मक्का, उड़द, मूंग, अरहर और कई लतर वाली सब्जियां सड़ रही हैं, जिससे उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. खरसावां के उन्नत किसान खेत्रो मोहन साहू के अनुसार बारिश से खीरा, नेनुआ, झींगा, बरबटी, लौकी जैसे लतर वाली सब्जियों के पौधे सड़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel