22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : अपूर्ण योजनाएं पूरी करें विकास कार्यों में तेजी लाएं

कुचाई में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक

खरसावां. कुचाई प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बिजली विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. बैठक में विकास योजनाओं में तेजी लाने, सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आम लोगों तक पहुंचाने, विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में हुए कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वित्तीय वर्ष 2025-26 में पारित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए योजना चयन करने को कहा. वहीं, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई.

सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएं:

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जिन परिवारों को नही मिला है उनका सर्वे का कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा मनरेगा के अंतर्गत बागवानी, बिरसा सिंचाई कूप, दीदी बाड़ी योजना आदि जैसे निर्माण कार्य की जानकारी दी गयी. बैठक में उप प्रमुख सुखदेव सरदार, बीडीओ साधुचरण देवगम, सांसद प्रतिनिधि मान सिंह मुंडा, सहायक अभियंता गणेश महतो, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार, कनिया अभियंता सुमीत कवि, पंसस राजेश हेम्ब्रम, मोलिका महतो, जंयती मुंडा, युवराज सिंह, चांदमनी मुंडा, लालमुनी सामाड सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel