19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news : चांडिल : डायरिया से दो लोगों की मौत, दर्जनों इलाजरत

चौका थाना : रेयारदा गांव में चार दिनों से फैली है बीमारी, चुआं का पानी पीने से डायरिया फैलने की आशंका, स्वास्थ्य टीम ने की जांच, आज भी गांव जायेगी टीम

चांडिल/चौका . चांडिल प्रखंड की मातकमडीह पंचायत स्थित रेयारदा गांव में डायरिया से दो ग्रामीणों की मौत हो गयी. वहीं, दर्जनों लोगों का इलाज चल रहा है. मृतकों में 12 वर्षीय बच्ची गांगी सरदार और 47 वर्षीय मंगल सरदार शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शनिवार (20 सितंबर) से डायरिया फैला है. गांव के कुछ लोगों को शनिवार से उल्टी और दस्त की शिकायत थी. धीरे-धीरे एक परिवार के पांच लोग समेत दर्जनों लोग चपेट में आ गये. सबसे पहले कक्षा 6 की छात्रा 12 वर्षीय गांगी सरदार, उसके पिता यादव सरदार, भाभी गुरुवारी सरदार और मां गुरुवारी सरदार बीमार पड़ी. स्थानीय लोगों ने पांचों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. सोमवार को गांगी की मौत हो गयी. गांव की मंजरी सरदार (55), पांडू सरदार (48), सोनिया सरदार (45), वृहस्पति सरदार (45) और सोनिया सरदार (40) को उल्टी व दस्त शुरू हो गयी.

मंगलवार की दोपहर पहुंची टीम, ग्रामीणों का इलाज किया

इधर, मंगलवार अहले सुबह मंगल सरदार (47) को उल्टी व दस्त शुरू हो गयी. गांव के लोगों ने डायरिया फैलने की सूचना मुखिया सुखलाल मांझी को दी. मुखिया ने चांडिल अनुमंडल अस्पताल को जानकारी दी. मंगलवार की दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की टीम रेयारदा गांव पहुंची. यहां लोगों का इलाज शुरू किया. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यादव सरदार, शुरुवाली सरदार, गुरुवारी सरदार को घर में सेलाइन चढ़ाकर इलाज किया. वहीं, मंगल सरदार का निजी चिकित्सक इलाज कर रहे थे. मंगल की स्थिति नाजुक थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एच एस शेखर की देखरेख में मंगल का इलाज शुरू किया, लेकिन मंगल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

चुआं का पानी पी रहे ग्रामीण, जांच को सैंपल लिया गया

बताया जा रहा है कि रेयारदा गांव के लोग चुआं का पानी पीने को विवश हैं. ऐसे में आशंका है कि चुआं का पानी पीने से डायरिया फैला है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी की जांच के लिए सैंपल लिया है.

मंगल के तीन बच्चे हुए अनाथ, भरण-पोषण का संकट

गांव में दो लोगों की मौत से मातम पसरा है. मंगल सरदार की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है. उनके दो बेटे और एक बेटी बेसहारा हो गये हैं. मुखिया सुखलाल मांझी ने बताया कि तीनों अनाथ बच्चों के भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है. तीनों बच्चे को पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा देने की मांग की है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचएस शेखर ने कहा कि डायरिया से दो लोगों की मौत हुई है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. चिकित्सकों की टीम लगी है. ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. गांव के चुआं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है. प्रभावितों का इलाज चल रहा है. बुधवार को गांव में टीम फिर जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel