सरायकेला.
राज्य के पूर्व सीएम सह सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन ने धर्मांतरण और बाहरी घुसपैठ के खिलाफ फिर से मुहिम छेड़ने की बात कही है. अपने ट्विटर हैंडल में ट्विट करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति के पूजक हैं. पहाड़ों, नदियों और प्रकृति की पूजा करता है. पर धर्मांतरित लोग इस पूजन पद्धति और संस्कृति से अलग हो जाते हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि धर्मांतरण के बाद वे लोग उसी धर्म में रहें. आदिवासी समाज को मिलने वाले अधिकारों पर डाका डालने करने का प्रयास न करें. राज्य में आदिवासी समाज दोहरा संकट झेल रहा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा आज आदिवासियों की भूमि हड़पने और समाज में दखल बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. आदिवासी समाज अपनी संस्कृति व अधिकारों की रक्षा के लिए सतर्क रहें. पूर्व सीएम ने कहा कि आदिवासियों की स्मिता की रक्षा के लिए अप्रैल से पूरे कोल्हान में अभियान चलाया जायेगा. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है