सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिले में बालू, पत्थर व खनिजों की अवैध ढुलाई रोकने के लिए 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी हो रही है. चांडिल अनुमंडल में बालू के अवैध उठाव के मामले लगातार आने पर जिला खनन विभाग ने चेक पोस्ट बनाकर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है. वहीं, 24 घंटे नजर रखने व जांच के लिए दंडाधिकारी व कर्मचारी तैनात किये गये हैं. जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़, कुकड़ू क्षेत्र में चार मुख्य जगहों (जहां बालू के अवैध कारोबार की सूचना मिलती है) पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं.
इन जगहों पर बने चेकपोस्ट:
ईचागढ़ के मिलन चौक, पातकूम रोड, तिरुलडीह थाना के आगे तथा एक और चौक.दो माह में अवैध खनन के सात मामले दर्ज:
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया गया कि सितंबर व अक्तूबर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन व अवैध परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियानों के तहत 07 ट्रैक्टर, 03 जेसीबी, 01 ट्रक, 09 हाइवा, 02 हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर एवं 02 डंपिंग मशीनें जब्त की गयीं. वहीं, लगभग 7.5 लाख घनफुट अवैध बालू जब्त किया गया है. छह वाहनों से 2.45 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं, सात प्राथमिकी दर्ज की गयी है.– बालू, पत्थर व खनिजों के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चार जगहों पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. यहां 24 घंटे नजर व कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है.
– ज्योति शंकर सतपथी
, जिला खनन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावांडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

