10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: एनएच-33 पर बड़ा हादसा टला, एसएसबी जवानों से भरी बोलेरो बाल-बाल बची

चौका : पेट्रोल लेने के लिए अचानक चालक ने ट्रेलर को मोड़ा जवानों की तत्परता से बची जानएसएसबी जवानों ने दौड़ाकर चालक को दबोचा, पिटाई की

चांडिल. चौका थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित बड़ामटांड़ के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एसएसबी मतकमडीह कैंप की बोलेरो एक ट्रेलर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेलर रांची से टाटा की ओर जा रहा था और एसएसबी जवानों से भरी बोलेरो उसके पीछे पीछे चल रही थी. इसी दौरान ट्रेलर चालक ने अचानक पेट्रोल पंप में तेल भरवाने के लिए वाहन मोड़ दिया. अचानक मोड़ने के कारण पीछे से आ रही बोलेरो ट्रेलर की चपेट में आने ही वाली थी, लेकिन सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. बोलेरो में एसएसबी मतकमडीह कैंप के जवान सवार थे. घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन एसएसबी जवानों ने पीछा कर ट्रेलर को रोका. इस दौरान चालक और खलासी भागने लगे, लेकिन जवानों ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर चौका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पकड़ा गया ट्रेलर चालक अर्जुन ठाकुर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel