खरसावां :
कुचाई प्रखंड की बंदोलोहर पंचायत में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. विधायक दशरथ गागराई ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सेवा एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने लोगों को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. अधिकारी व कर्मचारियों को सभी आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने को कहा.स्टॉल लगा आवेदन लिये गये:
कार्यक्रम के दौरान लाभुकों में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. नौनिहालों की मुंहजूट्ठी व गर्भवतियों की गोद भराई रस्म निभायी गयी. झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम-2011 अंतर्गत सूचीबद्ध सेवाओं का लाभ प्रदान दिया गया. शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगा कर लोगों से आवेदन लिये गये. मौके पर साधुचरण देवगम, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, देवचरण हाइबुरु, राम सोय, करम सिंह मुंडा, मुन्ना सोय आदि मौजूद थे.1240 आवेदनों में 620 का ऑनस्पॉट निष्पादन
सरायकेला प्रखंड की पांड्रा व मुंडाटांड़ पंचायत में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पांड्रा में आयोजित शिविर में बीडीओ साधुचरण देवगम में 802 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 395 आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं मुंडाटांड़ पंचायत में 438 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 225 आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया. बीडीओ साधुचरण देवगम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाना है, ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके. दो पंचायतों के शिविर में पेयजल से संबंधित 48 आवेदन प्राप्त हुए. संबंधित विभाग को देते हुए अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पेंशन, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभ सहित अन्य योजनाओं में लाभ के लिए आवेदन दिया गया. मौके पर सावन सोय, गीता केराई, दशरथ महाली, सुरुचि प्रसाद, अशोक कुमार महतो, बुद्धेश्वर महतो सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

