राजनगर. राजनगर में रविवार को मेरा युवा भारत (माई भारत) सरायकेला-खरसावां इकाई की ओर से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. मौके पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतिभागियों ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किये. प्रतियोगिता में प्रथम आकाश महतो, द्वितीय दुबराज सोरन और तृतीय स्थान राहुल महतो रहे. विजेताओं प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर स्वयंसेवक प्रह्लाद महतो ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के एक महान शिक्षाविद् और राष्ट्रभक्त थे. कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद यंगस्टर क्लब कुंवारदा के सदस्य आनंद महतो, रवींद्र महतो, अजीत महतो, जयदेव महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है