खरसावां. खरसावां के अग्र परियोजना केंद्र में तसर किसानों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से शुरू हुआ. पहले बैच में खरसावां के 25 किसानों को तसर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान एडीआइ (सेरिक्लचर) रवि शंकर प्रसाद ने किसानों को तसर की खेती के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि किसान तसर की खेती कर सशक्त व आत्मनिर्भर बन सकते हैं. उन्होंने किसानों को तसर की खेती में नयी तकनीकों को अपनाने की अपील की, ताकि अधिक उपज बढ़ सके. इस वर्ष खरसावां से 300 व कुचाई से 250 किसानों को तसर खेती का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है. किसानों को बीजागार भवनों का निसंक्रमण, रसायनों का प्रयोग, रोग मुक्त चक्कतों का उत्पादन, कीटपालन का देखभाल, तसर कीटों में लगने वाले रोग का रोकथाम, माइक्रोस्कोप परीक्षण, बीजागार संरक्षण, बीज उत्पादन, बीज उपचार व बीज बैकिंग के संबंध में जानकारी दी जायेगी. इससे पूर्व रवि शंकर प्रसाद, नितिश कुमार, सावित्री बानरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

