Adityapur Murder: आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां), प्रियरंजन-सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा में पति ने प्रेमी के घर सोयी पत्नी और उसके प्रेमी पर धारदार हथियार (कुल्हाड़ी या टांगी) से हमला कर दिया. इसने उस वक्त हमला किया, जब उसकी पत्नी अपने प्रेमी के घर पर सोयी हुई थी. हमले में उसकी पत्नी सीता मार्डी और उसका प्रेमी भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रेमी की मौत हो गयी, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है.
प्रेमी की हो गयी मौत, पत्नी की हालत गंभीर
सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. दोनों को एमजीएम अस्पताल ले गयी, जहां भोला बिरुआ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सीता मार्डी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड के इस जिले में 3 घंटे के अंदर झमाझम बारिश से मौसम होगा सुहाना, वज्रपात की चेतावनी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार
आदित्यपुर पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान घायल महिला के पति बागबेड़ा निवासी राजेंद्र मार्डी के रूप में की गयी है. वारदात को अंजाम देने के बाद से वह फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड में यहां है पुलिसवालों का गांव, शिबू सोरेन के एक फैसले ने बदल दी थी किस्मत
लिव-इन में रह रही थी महिला
घायल महिला सीता मार्डी की शादी आरोपी राजेंद्र मार्डी से हुई थी. उसके चार बड़े-बड़े बच्चे हैं. पिछले करीब एक वर्ष से वह अपने पति से अलग हो कर (लिव-इन) अपने प्रेमी के साथ कुलुपटांगा में राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पास रह रही थी. इसका विरोध उसके पति ने कई बार किया था. जब पति राजेंद्र उसे ले जाने आता था तो पत्नी का प्रेमी उसे मारपीट कर भगा देता था.
ये भी पढ़ें: रांची में फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई शर्मनाक, हो स्थायी व्यवस्था, संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र