सरायकेला. जिला समाहरणालय में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनाबद्ध निधि एवं जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई.
बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि योजनाओं की भौतिक प्रगति के साथ-साथ वित्तीय उपयोगिता पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है.शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं आधारभूत योजनाओं की समीक्षा
बैठक में डीएमएफटी निधि से संचालित शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सभी परियोजनाएं गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित हों, ताकि जिले के आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि योजनाओं को समय पर पूर्ण करना अत्यंत आवश्यक है, तभी इनके मूल उद्देश्य की पूर्ति हो पाएगी और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.संवेदकों पर होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विभिन्न विभाग ऐसे संवेदकों (कॉन्ट्रैक्टर/एजेंसी) की सूची तैयार करें जिनकी कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं है. उनकी वर्तमान स्थिति का निरीक्षण कर शेष कार्य पूर्ण कराया जाए. कार्य में शिथिलता या अनियमितता बरतने वाले संवेदकों पर कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.निरंतर समीक्षा पर जोर
डीसी ने अधिकारियों को योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ शीघ्रता से आम जनता तक पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. बैठक में विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता व पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

