सरायकेला
. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पुरानडीह गांव में बुद्धेश्वर पुरान की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या मामले पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र पुरान (34), टीपू पुरान (40), बांधनु पुरान (30), नेहरू पुरान (50) व रामसिंगार पुरान (60) शामिल हैं. ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने बताया कि 25 अगस्त को सूचना मिली की पुरानडीह गांव में बुद्धेश्वर की आपसी विवाद में लाठी डंडा से पीट कर जख्मी कर दिया है. इसके बाद उसे पातकमु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था .जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना के पश्चात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन करते हुए घटना में शामिल पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया. मामले में मृतक की पत्नी विशोखा देवी ने ईचागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बांस की लाठी व डंडे को बरामद कर लिया है. छापेमारी दल में पुअनि विश्वजीत कुमार तिवारी, पुअनि महांती सिंकु सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

