खरसावां. खूंटपानी प्रखंड के पान्ड्राशाली चौक परिसर में कांग्रेस पार्टी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोगों की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन सृजन-2025 को लेकर विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस साल को संगठन सृजन वर्ष घोषित किया है. अभियान तीन महीने तक चलेगा. बूथ स्तर से लेकर पंचायत, मंडल प्रखंड व जिला कमेटी का गठन किया जायेगा. हर कमेटी में 12 पदाधिकारी होंगे. कमेटी के निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर नये लोगों को जिम्मेवारी दी जायेगी. वहीं पश्चिमी सिंहभूम जिला के सांसद प्रतिनिधि रेंगो पूर्ति ने कहा कि पार्टी की नीति और सिद्धांतों में आस्था रखने वालों को ही संगठन में जगह मिलेगी. लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडरी ने कहा कि प्रखंड कांग्रेस कमेटी, मंडल कांग्रेस कमेटी, पंचायत कमेटी, वार्ड कमेटी और बूथ कमेटी को मज़बूत करना है. मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष हरिचरण कुमार, मनोज दास, नरेश पूर्ति, अमीर पूर्ति, जोसेफ हाइबुरु, गोपी बोदरा, बबलू कान्डेयांग, मैक्यू बानरा समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

