राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के शोभापुर व पदनामसाई गांव में बच्चा चोर की अफवाह में चार व्यक्तियों की हत्या किये जाने के बाद सोमवार को पांचवें दिन भी शोभापुर गांव में पुलिस फोर्स पहले की तरह ही तैनात रही. गांव की स्थिति सामान्य हो गयी है. गांव से लोग बाहर निकलने लगे हैं. लेकिन पहले जिस तरह शोभापुर गांव के लोग फेरी करने के लिए निकलते थे, अभी नहीं निकल रहे हैं.
कमलपुर व पदनामसाई गांव में नहीं लौटे पुरुष सदस्य :
घटना के बाद से अभी तक कमलपुर व पदनामसाई गांव में पुरुष सदस्य नहीं लौटे हैं. पुरुष सदस्य गांव छोड़ कर कहीं निकल गये हैं. गांव में सिर्फ महिलाएं व बुजुर्ग ही हैं.
अफवाह में न आयें: थाना प्रभारी टीपी कुशवाहा ने कहा कि सोमवार को किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जो निर्दोष हैं, वे घर लौट आयें. उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी अफवाह में न आयें. लोगों को जागरूक भी करें. बच्चा चोर कहीं नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि गांव में कोई अंजान व्यक्ति मिले तो उसे बच्चा चोर की अफवाह में न पीटें, बल्कि पुलिस को सौपें. पुलिस अपना काम करेगी.
