सरायकेला-चाईबासा सड़क पर छोटाथलको गांव के पास हुई घटना
Advertisement
स्कूल जा रही बच्ची की कार के धक्के से मौत
सरायकेला-चाईबासा सड़क पर छोटाथलको गांव के पास हुई घटना रोशनी छह माह की थी, तभी मां की हो चुकी है मृत्यु सरायकेला : सरायकेला-चाईबासा सड़क पर छोटाथलको गांव के समीप मंगलवार की सुबह स्कूल जाने के लिए सड़क पार कर रही छह वर्षीय बच्ची की अनियंत्रित कार के धक्के से मौत हो गयी. बच्ची रोशनी […]
रोशनी छह माह की थी, तभी मां की हो चुकी है मृत्यु
सरायकेला : सरायकेला-चाईबासा सड़क पर छोटाथलको गांव के समीप मंगलवार की सुबह स्कूल जाने के लिए सड़क पार कर रही छह वर्षीय बच्ची की अनियंत्रित कार के धक्के से मौत हो गयी. बच्ची रोशनी बरजो अपने गांव रगरगी से पास के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटाथलको जा रही थी. इसी दौरान में जमशेदपुर से चाईबासा की ओर आ रही कार ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. घटना स्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद कार सवार लोगों ने
बच्ची को उसी वाहन से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सरायकेला पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. वहीं कार जब्त कर लिया है. सूचना पर पठानमारा पंचायत के मुखिया संजय होनहागा, झामुमो प्रखंडध्यक्ष सोनाराम बोदरा, संजय दास सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement