सरायकेला. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ, विधायक ने कहा
एलपीजी गैस के प्रयोग से गरीब महिलाओं को धुआं से होने वाली बीमारियों से मिलेगी निजात: डीसी
सरायकेला : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिला की 8900 महिलाओं को मुफ्त में चूल्हा के साथ एलपीजी गैस सिलिंडर का कनेक्शन दिया जायेगा. जिसकी शुरुआत मंगलवार को ईचागढ़ विधायक साधु चरण महतो ने की. स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ जिला में कर दिया गया है. विधायक ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब महिला जो अभी तक एलपीजी गैस कनेक्शन से वंचित है, उन्हें मुफ्त में चूल्हा के साथ गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है. विधायक ने कहा कि 2017 तक झारखंड के शत प्रतिशत घरों में एलपीजी गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है.
डीसी के श्रीनिवासन ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत गरीब महिला जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना में दर्ज है, उन्हें एलपीजी गैस कनेक्शन मुफ्त में देने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि एलपीजी गैस के प्रयोग से गरीब महिलाओं को धुआं से होने वाली बीमारियों से निजात मिलेगी और उनके रहन-सहन के स्तर में भी बढ़ोत्तरी होगी. इस मौके पर एमओ रामाशीष राम, रंजीत कुमार सिंह, अशोक साव, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, एसडीओ दीपक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
गैस का वितरण करते विधायक साधु चरण महतो, डीसी के श्रीनिवासन व अन्य.
