11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अप्रैल से नवंबर तक लक्ष्य से कम उत्पादन

खरसावा : सीनी स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के इंजीनियरिंग वर्क शॉप में इस वर्ष उत्पादन काफी प्रभावित हो रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में हुए उत्पादन के आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले दस माह में नौ माह लक्ष्य से कम उत्पादन दर्ज किया गया है. संस्थान को रेलवे बोर्ड की ओर से वित्तीय वर्ष […]

खरसावा : सीनी स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के इंजीनियरिंग वर्क शॉप में इस वर्ष उत्पादन काफी प्रभावित हो रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में हुए उत्पादन के आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले दस माह में नौ माह लक्ष्य से कम उत्पादन दर्ज किया गया है.

संस्थान को रेलवे बोर्ड की ओर से वित्तीय वर्ष 2013-14 में 3372 टन उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से 31 दिसंबर 2013 तक 2434.49 टन का उत्पादन किया गया है. जनवरी से लेकर मार्च 2014 तक वर्क शॉप में 937.51 टन का उत्पादन करना है. संस्थान में प्रत्येक माह 281 टन उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है, परंतु दिसंबर को छोड़ हर माह लक्ष्य से कम उत्पादन हुआ है.

बिजली व कच्चे माल की कमी से भी उत्पादन प्रभावित: उत्पादन कम होने का मुख्य कारण मशीन का पुराना होना, समय पर कच्चे माल की आपूर्ति ना होना तथा पर्याप्त मात्र में नियमित रुप से बिजली नहीं मिलना बताया जा रहा है. मई, जून, सितंबर व नवंबर माह में सीनी वर्क शॉप को पर्याप्त मात्र में बिजली नहीं मिली.

इस कारण भी उत्पादन प्रभावित हुआ. साथ ही समय पर कच्चे माल की आपूर्ति भी नहीं हो सकी. जनवरी माह में भी कई दिन उत्पादन प्रभावित हुआ है. पिछले एक दशक के आंकडों पर नजर डाले तो सीनी रेलवे वर्क शॉप में वित्तीय वर्ष 2006-07 व 2008-09 को छोड़ 2002 से 2013 तक हर वर्ष उत्पादन लक्ष्य से अधिक रहा है.

वित्तीय वर्ष 2013-14 हुए उत्पादन का आंकडा

माह : वर्क शॉप में हुए उत्पादन

अप्रैल : 279.61 टन

मई : 261.23 टन

जून : 261.43 टन

जुलाई : 274.24 टन

अगस्त : 265.50 टन

सितंबर : 264.44 टन

अक्तूबर : 276.96 टन

नवंबर : 260.89 टन

दिसंबर : 290.19 टन

पिछले दस साल में वर्क शॉप में हुए उत्पादन (टन)

वित्तीय वर्ष : उत्पादन लक्ष्य : उत्पादन

2002-03 : 3590 : 3591.21

2003-04 : 2566 : 2568.01 2004-05 : 1906 : 1967.70 2005-06 : 2035 : 2421.91 2006-07 : 2430 : 2425.95 2007-08 : 2330 : 2358.00 2008-09 : 2650 : 1521.26 2009-10 : 3050 : 2778.79 2010-11 : 3210 : 3257.67

2011-12 : 3200 : 3036.99 2012-13 : 3344 : 3397.96 2013-14 : 3372 : 2434.49

(31 दिसंबर तक)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel