चांडिल : झारखंड दिशोम पार्टी द्वारा निकाले गये डोमिसाइल रथ बुधवार को चांडिल पहुंचा. चांडिल में रथ सिंहभूम कॉलेज के अलावा चांडिल बाजार, स्टेशन चौक, बातकोमकोचा, तनकोचा का भ्रमण करने के बाद सरायकेला के लिए रवाना हो गया.
सिंहभम कॉलेज चांडिल में विद्यार्थियों ने रथ का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर 29 युवाओं ने डोमिसाइल आंदोलन में शामिल होने की घोषणा की.
इस मौके पर झादिपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि डोमिसाइल संविधान सम्मत न्याय का मुद्दा है. 13 वर्ष बीत जाने के बाद नौ बार मुख्यमंत्री बदलने और तीन बार राष्ट्रपति शासन लगने के बाद भी झारखंडी जनता के हित में डोमिसाइल लागू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि डोमिसाइल बनाने के लिए झारखंडी भाषा संस्कृति, परंपरा और जातिगत पहचान को आधार बनाया जाये और उसके तहत राज्य में तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में 90 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र को हिस्सा मिलना चाहिए़.