14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोंडामारा, सामुरसाही बनेंगे उन्नत गांव

झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के अधिकारियों ने की घोषणा गांव के विकास के लिए पहली किस्त के रूप में 63 लाख की राशि स्वीकृत तोरण द्वार, सभा स्थल व सिंचाई योजनाओं को मिली मंजूरी खरसावां : खरसावां के अनुसूचित जाति बहुल गोंडामारा सामुरसाही गांव को अनुसूचित जाति उन्नत योजना में शामिल किया […]

झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के अधिकारियों ने की घोषणा

गांव के विकास के लिए पहली किस्त के रूप में 63 लाख की राशि स्वीकृत

तोरण द्वार, सभा स्थल व सिंचाई योजनाओं को मिली मंजूरी

खरसावां : खरसावां के अनुसूचित जाति बहुल गोंडामारा सामुरसाही गांव को अनुसूचित जाति उन्नत योजना में शामिल किया गया है. झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम ने गोंडामारा व सामुरसाही के विकास के लिये पहली किस्त के रूप में 63 लाख पांच हजार रुपये की मंजूरी दे दी है.

37.25 लाख रुपये की राशि से गोंडामारा व सामुरसाही गांव में दो तोरण द्वार, सभा स्थल व आठ चापानल लगाने के साथ-साथ उन्नत गांव बनाने संबंधी योजना का बोर्ड लगाया जायेगा. इसके अलावा 25.80 लाख रुपये की लागत से सामुरसाही व गोंडामारा में दो माइक्रो श्रीनिकुलर एरिगेशन सिस्टम लगाये जायेंगे. गांव के पास स्थित नदी पर इसका पंप लगाया जायेगा.

गुरुवार को गोंडामारा गांव में आयोजित ग्राम सभा में झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के कार्यपालक अधिकारी दीन दयाल प्रसाद ने यह घोषणा की. इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, मुखिया मांगीलाल पुरती, निगम के क्षेत्रीय निरीक्षक राजेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय संगठक सुरेंद्र पासवान, बीईईओ वैद्यनाथ प्रधान उपस्थित थे. इस दौरान काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें