खरसावां.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से खरसावां प्रखंड सभागार में रविवार को मेगा लीगल एंपावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डिप्टी चीफ एलएडीसी सुनीत कर्मकार ने उपस्थित लोगों को विभिन्न कानूनों की जानकारी देते हुए टॉल फ्री नंबर 15100 के जरिये नि:शुल्क कानूनी जानकारी प्राप्त करने का सुझाव दिया. साथ ही उपस्थित लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को कहा. इस दौरान अलग-अलग योजनाओं से लोगों को लाभान्वित भी किया गया. जेएसएलपीएस की ओर से 168 महिला समूहों में 5.46 करोड़ का बैंक लिंकेज व फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत 18 समूहों में 4.40 लाख के चेक का वितरण किया गया. इसके अलावे पांच लोगों को पीएम आवास का प्रमाण पत्र, सात को मनरेगा जॉब कार्ड, सात को धोती-साड़ी, एक दिव्यांग को ट्राइ साइकिल, तीन को सर्वजन पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया. साथ ही चार किसानों में 2.35 लाख रुपये के केसीसी कार्ड व पांच किसानों में बीज का वितरण किया गया. इस दौरान बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, जिप सदस्य सावित्री बानरा, पीएलवी लक्ष्मी गुंदुवा, बीटीएम आनंद अमूल रतन टोप्पो, बीपीओ पंकज महतो समेत सभी विभागों के कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

