चांडिल.
चांडिल व नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप जारी है. डायरिया को नियंत्रित करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में कैंप कर रही है. चांडिल के सिदडीह-लेंगडीह में शनिवार को डायरिया के तीन मरीज मिले हैं, जिसमें कलावती टुडू (45), शिवराम महतो (62) व मंजू मांझी (32) हैं. इनका इलाज चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा. चिकित्सक प्रभारी डाॅ एचएस शेखर ने बताया कि डायरिया प्रभावित गांव में टीम को भेजा गया था. टीम ने लोगों को डायरिया रोकथाम की जानकारी दी. टीम ने पानी गर्म कर पीने व ओआरएस पीने की सलाह दी. साथ ही लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई.नीमडीह में कैंप कर रही टीम
नीमडीह के रुपाडीह गांव में डायरिया के चार मरीज मिले है, जिनका इलाज नीमडीह के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह की टीम गांव में कैंप कर रही हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत कुमार महतो ने बताया कि चार नये मरीजों का इलाज किया गया. साथी ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

