11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा-कांग्रेस में अंदरूनी सांठ-गांठ

सरायकेला में झाविमो के कार्यकर्ता सम्मेलन से मरांडी ने भरी सत्ता परिवर्तन की हुंकार, कहा सरायकेला/खरसावां : झाविमो अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरायकेला टाउन हॉल से सत्ता परिवर्तन की हुंकार भरी. राज्य की खराब सड़क, लचर शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार व महंगाई के मुद्दे पर झामुमो, कांग्रेस, भाजपा व आजसू को […]

सरायकेला में झाविमो के कार्यकर्ता सम्मेलन से मरांडी ने भरी सत्ता परिवर्तन की हुंकार, कहा

सरायकेला/खरसावां : झाविमो अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरायकेला टाउन हॉल से सत्ता परिवर्तन की हुंकार भरी. राज्य की खराब सड़क, लचर शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार व महंगाई के मुद्दे पर झामुमो, कांग्रेस, भाजपा व आजसू को जिम्मेवार ठहराते हुए अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, सुदेश महतो की जमकर आलोचना की.

झाविमो के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मरांडी ने कांग्रेस व भाजपा पर अंदरूनी सांठगांठ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भले ही ये दोनों पार्टियां अखबारों में एक-दूसरे के खिलाफ बयान देती हो, परंतु ये दोनों ही एक-दूसरे की मदद करते हैं.

उन्होंने कहा कि सीएजी के रिपोर्ट में कोल घोटाला सामने आने के बाद ही भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया, जबकि घोटाला पहले से ही होती रही, उस समय भाजपा चुप क्यों थी.

मरांडी ने कहा कि राज्य बने 14 साल गुजर गये, परंतु समस्याएं जस की तस हैं. उन्होंने कहा कि खरसावां व चाईबासा में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों में रस्सा-कस्सी चल रही है, परंतु सच्चई यह है कि इन दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अपने कार्यकाल में सदर अस्पताल तक को दुरुस्त नहीं करा सकें.

वर्तमान में चाईबासा, खरसावां व सरायकेला के लोग स्वास्थ्य के मामले में राउरकेला और जमशेदपुर पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि झाविमो की सरकार बनी तो जनता के हित में कार्य होगा, जन समस्याओं का समाधान होगा. कार्यक्रम में काफी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर कई युवाओं ने झाविमो की सदस्यता ग्रहण की.

झाविमो से ही विकास

राजनगर : झारखंड में यदि झाविमो की सरकार बनीं, तो इसे सुंदर और विकसित राज्य बनायेंगे. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को राजनगर हाट मैदान में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.

श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकारें सिर्फ लूट-खसोट के लिए ही बनती हैं, भाजपा और कांग्रेस को राज्य की चिंता नहीं है, चिंता है तो सिर्फ राज्य को कैसे लूटा जाये. राज्य का विकास सिर्फ झाविमो ही कर सकता है.

सम्मेलन को डॉ सवा अहमद, पूर्व मंत्री जोबा मांझी, पूर्व विधायक मंगल सिंह, लोस प्रभारी कृष्णा गागराई, जिला संगठन मंत्री हीरालाल यादव, जिला अध्यक्ष एम सिंह, राजकुमार, सोमनाथ सोरेन ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन प्रखंड महासचिव सीताराम हांसदा ने, अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रवि महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन सावित्री कुददा ने किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel