खरसावां : सोनाघाटी एक्शन प्लान के तहत कुचाई के पांच पंचायत रुगुडीह, गोमियाडीह, रोलाहातु, दलभंगा व छोटा सेगोई पंचायत के 120 मत्स्य पालकों में मछली के जीरा का वितरण किया गया.
कुचाई से जिला परिषद सदस्य एमलेन नाग, जिला मत्स्य पदाधिकारी धनंजय कापसे, रुगुडीह मुखिया लखीराम मुंडा व गोमियाडीह मुखिया मंगल सिंह मुंडा ने मत्स्य पालकों में मछली के जीरा का वितरण किया. मौके पर महेश मिंज, सुखराम मुंडा, मोतीलाल चौड़ा, कुलदीप टोपनो व अन्य उपस्थित थे.
