खरसावां : खरसावां, कुचाई व आसपास के क्षेत्रों में जल संकट गहराने लगा है. नदियों में पानी का स्तर काफी कम हो गया है. शुरु व सोना नदी का जल प्रवाह मंद पड़ने लगा है. खरसावां की जीवन धारा कही जाने वाली सोना नदी में जल स्तर तेजी से घटने लगा है.
बालू जमाव के कारण जहां केरकेट्टा डैम में पानी कम जमा हुआ है, वहीं क्षेत्र में पानी की खपत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. सोना के साथ-साथ इसके सहायक नदी शुरु में भी जलस्तर काफी कम हो गया है.
खरसावां बाजार क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के लोगों के लिए सोना नदी में घटता जलस्तर परेशानी का सबब बना हुआ है. फिलहाल नदी में जल का प्रवाह तो हो रहा है, परंतु काफी कम रफ्तार से. नदी का जलस्तर रुकने की स्थिति में खरसावां में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है.
