Advertisement
कोल्हान में लू से पांच और मौत, कई अस्पताल में
गर्म हवा के थपेड़ों से सहमा लोहांचल . किरीबुरू का तापमान 42 डिग्री पर, जैंतगढ़ में खरीदना पड़ रहा पानी, हालत बेकाबू जमशेदपुर, चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल में पिछले 24 घंटे के अंतराल में पांच और लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही लू से मरनेवालों की कुल संख्या 12 हो गयी है. आधा […]
गर्म हवा के थपेड़ों से सहमा लोहांचल . किरीबुरू का तापमान 42 डिग्री पर, जैंतगढ़ में खरीदना पड़ रहा पानी, हालत बेकाबू
जमशेदपुर, चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल में पिछले 24 घंटे के अंतराल में पांच और लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही लू से मरनेवालों की कुल संख्या 12 हो गयी है. आधा दर्जन से अधिक लोग विभिन्न स्थानों पर इलाज कराने पहुंचे.
सोमवार को जमशेदपुर का तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाम में बादल छाने के बाद लोगों को गरमी से राहत मिली. कहीं-कहीं बूंदाबादी बारिश भी हुई. आज एमजीएम अस्पताल में इलाजरत एक अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. 21 मई को वह व्यक्ति अचानक सड़क किनारे गिर गया था. इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भरती कराया था. वहीं घाटशिला निवासी वासु हांसदा की अचानक तबीयत खराब होने पर 24 मई को एमजीएम अस्पताल में भरती किया गया था, जहां इलाज के दौरान 25 को उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों के अनुसार संभवत: लू से दोनों की मौत हुई है.
शनिवार को एमजीएम अस्पताल के ओपीडी में चार लोग लू लगने के कारण पहुंचे थे. डॉक्टरों ने दवा देकर उन्हें घर भेज दिया. वहीं सदर अस्पताल में भी लू का एक मरीज पहुंचा था. मर्सी, टेल्को, टीएमएच सहित अन्यअस्पतालों में भी लू के मरीज पहुंच रहे हैं.
लू: अज्ञात की हालत गंभीर
चाईबासा. लू लगने से सोमवार को एक राह चलता व्यक्ति चक्कर खाकर गिर पड़ा. घटना दोपहर ढ़ाई बजे चाईबासा मुख्य मार्ग पर हुई. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेहोश होने के कारण बीमार की पहचान नहीं हो सकी है.
धालभूमगढ़ में दो की मौत
इधर धालभूमगढ़ से मिली जानकारी के मुताबिक 24-25 मई की शाम रावताड़ा में लू से लांगो मुमरू की मौत हो गयी. वहीं देर रात हीरा मुमरू की भी मौत हो गयी. ग्रामीणों को दो शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा. विदित हो कि 23-24 मई को गुड़गाईकोचा के चांदराय सबर की मौत लू से हो गयी थी.
गम्हरिया में एक की मौत
गम्हरिया के दुग्धा में लू से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक वह उसी इलाके में घूमता था. अचेत होकर वह गिर पड़ा. जिससे मौत हो गयी.
चाईबासा में लू से बीच सड़क पर गिरा
चाईबासा से मिली जानकारी के मुताबिक आज यहां बीच सड़क पर एक व्यक्ति गिर गया. लोग उसे उठा कर अस्पताल ले गये. डॉक्टर के मुताबिक लू के कारण वह व्यक्त गिरा था.
आंगनबाड़ी में बच्चे बेहाल
चाईबासा. आगंनबाड़ी केंद्र में बच्चों को गरमी से काफी परेशानी हो रही है. तापमान अधिक होने से बच्चें आगंनबाड़ी केंद्र में आने से बच्चे कतरा रहे है.
सुबह सात से ग्यारह बजे तक चलने वाली केंद्र को कुछ दिनों के लिये बंद करने का आग्रह अभिभावकों द्वारा किया गया है. टुगरी निवासी अभिभावक दीपक पिंगुवा ने कहा कि जिला प्रशासन को जितने दिन गरमी है उतने दिनों तक केंद्र को बंद कर देना चाहिए ताकि बच्चों को दिक्कत ना हो. ग्यारह बजे तक शहर में गरमी अधिक बढ़ जा रही है. जिसके लू लगने की आशंका दिख रही है.
किरीबुरू : 420 तापमान
किरीबुरू. सारंडा क्षेत्र में निरंतर पड़ रही भीषण गरमी से जनता त्रस्त है एवं सड़कों पर कफ्यरू का नजारा है. किरीबुरू में अब तक का अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जबकि आसपास के शहरों व गांवों में 47 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. गरमी की वजह से क्षेत्र के अनेक प्राकृतिक जल स्नेत, तालाब, कुआं, नाला, चुआं आदि सूख चुके हैं. जिससे ग्रामीणों एवं जानवरों के सामने पेयजल का संकट गहरा गया है. पानी की किल्लत की वजह से पार्क व बगानों में लगे पेड़-पौधे भी सूखने लगे हैं. वर्षा की आस में लोग मन्नत मांग रहे.
जैंतगढ़ : पानी खरीद रहे
जैंतगढ़. प्रशासन अथवा सामाजिक संगठनों की ओर से इस साल प्याऊ नहीं लगाये जाने से यात्री परेशान है. जैंतगढ़ बस स्टैंड में इससे पूर्व प्रशासन की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गयी है लेकिन इस साल अब तक अधिकारी मौन है. जैंतगढ़ में रोजाना हाट बाजार में आने वाले लोगों को पेयजल किल्लत का सामान करना पड़ रहा. बस स्टैंड में लगा एकमात्र चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है. गरमी में होटलों में भी पानी देने से आनाकानी की जा रही है. लिहाजा बोतल बंद पानी खरीदकर लोगों को पीना पड़ रहा. ऐसे लोग प्यास बुझाने नदी तक जाते है. हर साल पेयजल के लिए लगाये जाने वाले प्याऊ में जनप्रतिनिधि, एनजीओ, सामाजिक संगठन भी चुप है.
डंपर चालक लू की चपेट में
गुवा. गुवा में लू लगने से रवि दास नामक एक युवक को गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह रूंगटा के घाटकुड़ी माइंस में डंपर चालक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement