चांडिल : इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में सरायकेला खरसावां जिला में पांचवें स्थान पर आने वाले नोबेल केरकेट्टा आगे जाकर पत्रकारिता के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते है़ इंटर कॉलेज तिरुलडीह के छात्र नोबेल ने बताया कि वह गुमला जिले के पालकोट प्रखंड के पाताहातु गांव का रहने वाला है़
उसकी दीदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ में नर्स है़
आमीन या शिक्षक बनना चाहता है दीनाधर महतो
चांडिल. नीमडीह प्रखंड के जानुम पलाशडीह के रहने वाले दीनाधर महतो ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल उसके लिए अच्छा रहा़ इंटर कॉलेज तिरुलडीह के छात्र दीनाधर ने बताया कि जिला में उसे 14 वां स्थान मिला है़
दीनाधर ने बताया कि आगे पढ़ कर वह शिक्षक या आमीन बनना चाहता है़ उसने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को सही रुप से उच्च शिक्षा नहीं मिल पाता है़ सरकार को ग्रांमाचलों में उच्च शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करना चाहिए
