25 केएसएन 2 : आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षकों से जानकारी लेते शिक्षा विभाग के अधिकारीसंवाददाता, खरसावां स्कूल के बाहर रह रहे छह से 14 वर्ष के बच्चों का विभिन्न स्कूलों में लिये जा रहे नामांकन का शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अच्युता नंद ठाकुर ने जायजा लिया. श्री ठाकुर ने प्रखंड के एएमएस खरसावां, युएचएस बुरूडीह, एमएस सिमला व यूएमएस गोंदपुर में जा कर नामांकन अभियान के प्रगति की समीक्षा की. इन स्कूलों में लक्ष्य के अनुरूप नामांकन किया गया है. मौके पर मुख्य रुप से जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम, बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान भी मौजूद थे. बीडीओ व बीइइओ ने किया कई स्कूल का निरीक्षणविद्यालय चलें चलाये अभियान के तहत खरसावां बीडीओ शंकराचार्य सामड़ व बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान ने भी प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में जा कर बच्चों के नामांकन का जायजा लिया. अधिकारियों ने एनपीएस असुरा, युएमएस पोटका, पीएस देउली व युएमएस रुद्रपुर में जा कर नामांकन अभियान के अंतिम दिन स्थिति की जानकारी ली. बीइइओ ने बताया कि प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप बच्चों का नामांकन किया गया है. 27 अप्रैल को प्रखंड एवं विद्यालय स्तर पर स्वच्छ भारत अभियान, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सर्व शिक्षा अभियान के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पहले पढ़ाई, फिर विदाई पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
Advertisement
शिक्षा उपनिदेशक ने किया खरसावां का दौरा
25 केएसएन 2 : आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षकों से जानकारी लेते शिक्षा विभाग के अधिकारीसंवाददाता, खरसावां स्कूल के बाहर रह रहे छह से 14 वर्ष के बच्चों का विभिन्न स्कूलों में लिये जा रहे नामांकन का शिक्षा विभाग के उपनिदेशक अच्युता नंद ठाकुर ने जायजा लिया. श्री ठाकुर ने प्रखंड के एएमएस खरसावां, युएचएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement