21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल कार्ड के अनियमितता को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

सरायकेला. मुरुप पंचायत में बीपीएल कार्ड की सूची में व्याप्त अनियमितता को संशोधन करने की मांग को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य सारथी देवी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पूनम अनामिका नाग को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेखित है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बीपीएल के हो रहे सर्वे […]

सरायकेला. मुरुप पंचायत में बीपीएल कार्ड की सूची में व्याप्त अनियमितता को संशोधन करने की मांग को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य सारथी देवी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पूनम अनामिका नाग को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेखित है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बीपीएल के हो रहे सर्वे में कई गरीब लोगों का नाम छूट गया है. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि पूर्व में मुरुप पंचायत में 1335 कार्डधारी लाभुक थे,जिनमें 434 बीपीएल,217 अंत्योदय व 684 अतिरिक्त बीपीएल कार्डधारी थे. लेकिन वर्तमान समय में हो रहे सर्वे के आधार पर पंचायत में 595 लाभुकों का ही सूची में नाम दर्ज है. ज्ञापन सौंपने के पश्चात पंचायत समिति सदस्य सारथी देवी ने कहा कि सूची में व्याप्त अनियमितता को दूर कर छूटे हुए गरीबों का नाम सूची में चढ़ाया जाये अन्यथा गरीब जनता प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन को मजबूर होंगे. मौके पर कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे. ज्ञापन की प्रतिलिपि खरसावां विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें