30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रावि व नवप्रावि के प्रधान शिक्षकों की गुरू गोष्ठी संपन्न

/रफोटो4एसकेएल7-गोष्ठी में उपस्थित बीइइओसरायकेला. स्थानीय प्रखंड संसाधान केंद्र में प्राथमिक विद्यालय व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की गोष्ठी बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. गोष्ठी में मध्याह्न भोजन योजना सरकार के निर्देश पर नये मैन्यु से देने का निर्देश दिया गया. साथ ही दस अप्रैल तक बाल समागम, असैनिक कार्य की […]

/रफोटो4एसकेएल7-गोष्ठी में उपस्थित बीइइओसरायकेला. स्थानीय प्रखंड संसाधान केंद्र में प्राथमिक विद्यालय व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की गोष्ठी बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. गोष्ठी में मध्याह्न भोजन योजना सरकार के निर्देश पर नये मैन्यु से देने का निर्देश दिया गया. साथ ही दस अप्रैल तक बाल समागम, असैनिक कार्य की उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ फोटो ग्राफी व सूद की राशि सभी को जमा करने को कहा गया. बैठक में जिस स्कूल का एसएमसी तीन वर्ष हो गया है, उसका पुनर्गठन करने व वार्षिक बैठक का पंजी जमा करने का निर्देश दिया गया. गोष्ठी में बताया गया कि रसोइया व मध्याह्न भोजन की राशि भेज दी गयी है एवं किसी भी हाल में मध्याह्न भोजन को बंद नहीं करें. गोष्ठी में सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें