सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत अब जिला के 14 पंचायत में मोबाइल लोक अदालत लगाया जायेगा. साथ ही वहां विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर लोगों को कानून के बारे में जानकारी दी जायेगी. मोबाइल लोक अदालत का शुभारंभ दो मार्च को जिला एव सत्र न्यायाधीश मो कासिम द्वारा किया जायेगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएलएसए सचिव सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत वार लोक अदालत के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. जिसमें दो मार्च को सरायकेला प्रखंड के पांड्रा पंचायत भवन में शिविर का लगाया जायेगा. चार मार्च को खरसावां के चिलकु पंचायत भवन में शिविर लगेगा. दस मार्च को राजनगर प्रखंड के श्यामसुंदरपुर पंचायत भवन में लोक अदालत लगेगा.
12 मार्च को कुचाई के अरुवां पंचायत भवन में शिविर लगेगा. 16 मार्च को गम्हरिया प्रखंड के दुगनी, 17 मार्च को नीमडीह पंचायत के आदरडीह पंचायत भवन, 18 मार्च को चांडिल प्रखंड के रूचाव,19 मार्च को ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय, 21 मार्च को प्रखंड परिसर कुकडु, 23 मार्च को कुचाई के बंदोलहोर पंचायत भवन, 25 मार्च को चांडिल के चावलीबासा पंचायत भवन, 27 मार्च को प्रखंड परिसर गम्हरिया, 30 मार्च को खरसावां के जोरडीहा पंचायत भवन मोबाइल लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा.