हलुदबनी गांव की महिलाओं का थाना पर प्रदर्शन
सरायकेला : बांधडीह पंचायत के हलुदबनी गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब के बिक्री पर रोक लगाने के लिए महिला समिति के सदस्यों ने सरायकेला थाना में प्रदर्शन किया और शराब बिक्री को गांव में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की.
प्रदर्शन में पहुंची महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री होने से गांव में अक्सर तनाव का माहौल रहता है. युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में जकड़ता चला जा रहा है. शराब के नशे में घर में पति अपने पत्नियों के साथ मारपीट करते रहते हैं. गांव में दो भट्ठी बड़े पैमाने पर चलता है.
इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए गांव में बैठक की गयी थी, बावजूद बिक्री पर रोक नही लगाया जा सका. इसके कारण महिलाएं विवश हो कर थाने पहुंची. रोक नहीं लगती है, तो मामले को आरक्षी अधीक्षक को भी अवगत कराया जायेगा.
महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन
इस मौके पर आठ महिला समिति के सदस्य सरायेकला थाना में थाना प्रभारी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में शराब भट्ठियों को बंद कराने की मांग की गयी है.
ज्ञापन सौंपने वालों में बेहुला देवी, सारथी देवी, सुमित्र देवी, लालमनी महतो, चिंतामनी महतो, गायत्री, जानकी, पानो देवी, संध्या महतो, सरस्वती, तुला महतो, लक्ष्मी महतो, संगीता, कौशल्या देवी, सलमा, ममता, सफेदा देवी, सावित्री महतो के अलावा अन्य शामिल थीं.