संवाददाता, कुचाई कुचाई प्रखंड के 16 नव प्राथमिक विद्यालय अब भी भाड़े के मकान या फिर पेड़ के नीचे संचालित हो रहे है. अब तक 16 नव प्राथमिक विद्यालयों के भवन का निर्माण नहीं किया जा सका है. कुचाई के पहाड़ी क्षेत्रों के गांवों में सड़क नहीं होने के कारण अब तक नव प्राथमिक विद्यालयों के भवनों का निर्माण नहीं किया जा सका है. मिली जानकारी के अनुसार कुचाई प्रखंड में नव प्राथमिक विद्यालय डुमानगुली, बारुडीह, डोडरदा, लावाडीह, उलुदा, परमबेड़ा, लोटाडीह, सदोमोतोपोल, लुदुबेड़ा, सिमरपानी, तिरीलपीरी, रायसिंदरी, तातीबेड़ा, कताउली, डाकुआकोचा व सेलाघाटी में विद्यालय भवन नहीं बना है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मेघनाथ महतो ने बताया कि विभाग से 16 स्कूलों के भवन के लिए राशि मिल चुकी है, जिसमें से एक स्कूल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. शेष अन्य जगहों तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने के कारण ही अब तक विद्यालय भवन नहीं बनाया जा सका है. सभी पहाड़ी क्षेत्र में आते है. बावजूद इसके विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि किसी तरह स्कूल भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाये.
लेटेस्ट वीडियो
कुचाई : पहाड़ी क्षेत्र के 16 विद्यालय भवनहीन
संवाददाता, कुचाई कुचाई प्रखंड के 16 नव प्राथमिक विद्यालय अब भी भाड़े के मकान या फिर पेड़ के नीचे संचालित हो रहे है. अब तक 16 नव प्राथमिक विद्यालयों के भवन का निर्माण नहीं किया जा सका है. कुचाई के पहाड़ी क्षेत्रों के गांवों में सड़क नहीं होने के कारण अब तक नव प्राथमिक विद्यालयों […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
