सरायकेला.
सीनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में 506 मरीजों व 104 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच हुई. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने मेला का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन व मस्तिष्क का वास होता है. आप स्वस्थ रहेंगे, तभी परिवार, समाज व देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पायेंगे. जिप अध्यक्ष ने कहा कि बीमार होने पर झाड़-फूंक के बजाय डॉक्टर के पास जाएं. समाज में व्याप्त डायन जैसी कुप्रथा को जड़ से मिटाना है. फाइलेरिया किट का हुआ वितरणकार्यक्रम को मुखिया जाविन्त्री मुर्मू ने भी संबोधित किया. नौ लोगों के बीच फाइलेरिया किट का वितरण व 99 लोगों का आयुष्मान कार्ड और 48 लोगों का आभा कार्ड बनाया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ समीर कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. डॉ पंकज ने संचालन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

