खरसावां पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, कहा
खरसावां : नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा कैग के रिपोर्ट में दो हजार करोड़ रुपये का जो घोटाला सामने आया है, यह काफी गंभीर विषय है. उन्होंने राज्य सरकार से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
साथ ही कार्रवाई की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए. श्री मुंडा ने कहा कि फर्जी तरीके से कार्य करनेवालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही सरकार को भी यह सुनिश्चित करनी चाहिए कि जिनके लिए योजना तैयार की जा रही है, उन तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे. खरसावां दौरा पर पहुंचे अर्जुन मुंडा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अच्छा कार्य करें, यही शुभकामना है. श्री मुंडा ने कहा कि नयी सरकार को चाहिए कि उनके कार्यकाल में शुरू की गयी योजनाओं को आगे बढ़ाये. पूर्व में शुरू की गयी योजनाओं को क्षेत्र या राजनीतिक की चश्मे से न देखा जाये, बल्कि उनके दूरगामी परिणाम को ध्यान में रख कर कार्य किया जाये.
उन्होंने कहा कि सरकार को पावर जेनरेशन, एरिगेशन, एजुकेशन, हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट व लचर कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. श्री मुंडा ने कहा कि सरकार गरीबी रेखा के मापदंड तय करे. गांव में 22 रुपया व शहर में 28 रुपया कमाने वाले को गरीब नहीं कहना एक भद्दा मजाक लगता है.
राज्य में बंद अतिरिक्त बीपीएल कार्ड में भी जल्द से जल्द खाद्यान्न की आपूर्ति शुरू हो. खरसावां में पांच सौ बेड के अस्पताल व मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य बंद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन दो योजनाओं को बंद किया गया, तो जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे.