18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला अंचल के 56 आंदोलनकारियों का सत्यापन आज

सरायकेला. सरायकेला अंचल के 56 अंादोलनकारियों का सत्यापन दस जनवरी शनिवार को होगा. आंदोलनकारियों के सत्यापन हेतु सरकार ने सभी अंचल के अंचल अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूची सौंपी है. जिसमें उनके आंदोलन से जुड़े रहने के साक्ष्य के आधार पर सत्यापन होगा. सरायकेला अंचल के जिन आंदोलनकारियों की सूची अंचल कार्यालय को […]

सरायकेला. सरायकेला अंचल के 56 अंादोलनकारियों का सत्यापन दस जनवरी शनिवार को होगा. आंदोलनकारियों के सत्यापन हेतु सरकार ने सभी अंचल के अंचल अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूची सौंपी है. जिसमें उनके आंदोलन से जुड़े रहने के साक्ष्य के आधार पर सत्यापन होगा. सरायकेला अंचल के जिन आंदोलनकारियों की सूची अंचल कार्यालय को भेजी गयी है, उनमें महेंद्र जामुदा, गुरूपद महतो, पिंकु महतो, मेघनाथ दास मुखी, मनसा टुडू,जोगेंद्र बोदरा, ईशानपद सरदार, शिवापद दा, राम पुरती, रविंद्र नाथ गोडसेरा, चोट सिंह गोडसेरा, रमेश नायक, डोल्का दोंगो, परितोष कुमार राय,राजकुमार दास, धनंजय महतो, संतोष महतो, शशांक शेखर महांती, आनंद लोहार,मोतीलाल महतो, नीमु हांसदा,गोविंद मंडल, राजेश मुंडरी, विद्याधर महतो, दीकुराम हांसदा, बुधेश्वर महतो, निर्मल कुमार आचार्य, सुचांद महतो, रामजी महतो, श्रीनिवास महतो, दशरथ मांझी, राजेंद्र महतो, अरुण कुमार महापात्र, जगत राम मुर्मू, किष्टो पुरती, राधेश्याम महतो, गणेश गागराई,रूईदाश लेयांगी,पते किस्कू,जगमोहन तांती, अशोक महतो, सुरेंद्र गोडसेरा, उमापदो मुखी, मागु सोय,राजविकास कुजूर, सुफल महतो, मोटो टुडू, मांगता बोदरा, आलोमनी महतो, त्रिलोचन गागराई, निरंजन सिंह, शिवचरण महतो, रूईदाश लेयांगी, मादी पुरती, प्रभाष महांती शामिल हैं. इस संबंध में अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा ने बताया कि आंदोलनकारियों का सत्यापन प्रखंड कार्यालय परिसर में दस जनवरी को साढ़े दस बजे से होगा. इसमें आंदोलनकारियों को दस्तावेज लाने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें