Advertisement
चालक व खलासी को बनाया बंधक
चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के पोडका में जाहेरथान में खुदाई करने पर ग्रामीणों ने जेसीबी चालक और खलासी को बंधक बना लिया. ग्रामीणों के साथ खुदाई कराने वालों का समझौते के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया़. जानकारी के अनुसार चौका थाना क्षेत्र के पोडका में रांची के शहनवाज नामक व्यक्ति के द्वारा […]
चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के पोडका में जाहेरथान में खुदाई करने पर ग्रामीणों ने जेसीबी चालक और खलासी को बंधक बना लिया. ग्रामीणों के साथ खुदाई कराने वालों का समझौते के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया़.
जानकारी के अनुसार चौका थाना क्षेत्र के पोडका में रांची के शहनवाज नामक व्यक्ति के द्वारा एक कंपनी का केवल तार गाड़ा जा रहा है़ इसके लिए एनएच 33 की जमीन के बाद रैयती जमीन की खुदाई कर केवल बिछाया जा रहा है़ पोडका में मंगलवार को इसी दौरान जाहेरथान की भी खुदाई कर दी गयी. जाहेरथान में केवल बिछाने के लिए हो रही खुदाई की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गये.
ग्रामीणों ने जाहेरथान की खुदाई कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने पर जेसीबी चालक अनुज कुमार और खलासी गणोश मुमरू को एक पेंड से बांधकर बंधक बना लिया़ इसकी जानकारी मिलने के बाद कार्य कराने वाले मुंशी चप्पु कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की.
ग्रामीणों ने जाहेरथान की शुद्धीकरण कराने की बात कही़ केबल बिछाने का काम कराने वालों के द्वारा गलती माने जाने और शुद्धीकरण के लिए राशि दिये जाने के बाद दोनों बंधकों को रिहा कर दिया गया़ मौके पर बलराम सिंह मुंडा, उमाकांत सिंह मुंडा, राजकिशोर सिंह मुंडा, परशुराम, अजीत, भरत, प्रमोद, कार्तिक, रमेश कर्मकार, शिशुपाल समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement