21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च माह तक ओरियंटल बैंक की खूलेगी पांच नयी शाखा: डीजीएम

– बैंक का उद्देश्य ग्राहकों को अधिक सुविधा उपलब्ध कराना : मदन चंद्रा फोटो6एसेकेल1-जानकारी देते डीजीएम व शाखा प्रबंधकसरायकेला. ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के उपमहाप्रबंधक मदन चंद्रा मंगलवार को सरायकेला पहुंचे और बैंक के कार्यकलापों की जानकारी हासिल की. डीजीएम श्री चंद्रा ने सरायकेला शाखा प्रबंधक एसके शशि से बैंक व ग्राहकों को उपलब्ध करायी […]

– बैंक का उद्देश्य ग्राहकों को अधिक सुविधा उपलब्ध कराना : मदन चंद्रा फोटो6एसेकेल1-जानकारी देते डीजीएम व शाखा प्रबंधकसरायकेला. ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के उपमहाप्रबंधक मदन चंद्रा मंगलवार को सरायकेला पहुंचे और बैंक के कार्यकलापों की जानकारी हासिल की. डीजीएम श्री चंद्रा ने सरायकेला शाखा प्रबंधक एसके शशि से बैंक व ग्राहकों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधा व अन्य जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स इसी वित्तीय वर्ष 2014-15 में मार्च माह तक राज्य में पांच नयी शाखा खोलने जा रही है. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. बैंक द्वारा जिन शहरों में शाखा खोली जायेंगी उनमें रांची का कांके रोड, बोकारो का सेक्टर चार, धनबाद के गोविंदपुर, चतरा व पाकुड शामिल हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल बैंक के 28 शाखा हैं. जिसमें से कोल्हान क्षेत्र में सात शाखा चल रही है. श्री चंद्रा ने बैंक के योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैंक का उद्देश्य ग्राहकों को अधिक सुविधा उपलब्ध कराना है.बैंक ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग से लेकर एटीएम व अन्य सुविधा भी प्रदान करती है. प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक द्वारा दिसंबर माह में ही लगभग 13000 नये खाता खोले जा चूके है, जो दिये गये लक्ष्य से अधिक है. मौके पर रांची अंचल से आये शैलेंद्र कुमार पांडेय भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें