आदित्यपुर. ईचागढ़ के खोखरो गांव में आपसी रंजिश को लेकर 6 नवंबर को चचेरे भाई गुरु प्रसाद महतो व बासुदेव महतो पर जानलेवा हमला किये जाने की घटना हुई थी.
पुलिस ने इसके एक आरोपी कार्तिक महतो को सतबोहनी से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले का दूसरा आरोपी पलटन महतो फरार है.