खरसावां : राजखरसावां पावर ग्रिड (132/34 केवी) में 20 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. विभाग की ओर से 27 जून की शाम तक हाल में खरसावां, कुचाई, सीनी, आमदा व सरायकेला फीडर में बिजली आपूर्ति बहाल करने का दावा किया गया है.
सोमवार को भी देर रात तक विभाग के अभियंता अन्य टेक्निशियनों के साथ मिल कर कार्य करते देखे गये. फिलहाल बिजली बोर्ड के ट्रांसमिशन विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता (जमशेदपुर मंडल), कार्यपालक अभियंता (चाईबासा) अरुण कुमार, अधीक्षण अभियंता (चाईबासा) नागेंद्र कुमार व सहायक कार्यपालक अभियंता (राजखरसावां ग्रिड) प्रभु रंजन कुमार पूरे टीम के साथ राजखरसावां ग्रिड में सोमवार से कैंप कर कार्य कर रहे है. सूत्रों के अनुसार बोर्ड के चेयरमैन एसएन वर्मा ने भी हर हाल में 27 जून तक आपूर्ति शुरू करने का सख्त निर्देश जारी किया है.
फिलहाल नोवामुंडी से लाये गये 20 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर लगा कर रेडियेटर, कॉनजरवेटर व बुसिंग चढ़ा कर 27 हजार लीटर तेल डालने का कार्य चल रहा है. बुधवार सुबह तक ट्रांसफॉर्मर में तेल को पूरी तरह फिल्टर कर लिया जायेगा.