22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला व खरसावां विधानसभा सीट पर नामांकन आज से

फोटो6एसेकेल1-समाहरणालय के बाहर किये गये ब्रेकेटिंगसरायकेला. जिले के दो विधानसभा सरायकेला व खरसावां सीट के लिए नामांकन शुक्रवार सात नवंबर से शुरू होगा, जो 14 नवंबर तक जारी रहेगा. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरायकेला विधानसभा सीट के लिए नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय में नामांकन कक्ष बनाया गया […]

फोटो6एसेकेल1-समाहरणालय के बाहर किये गये ब्रेकेटिंगसरायकेला. जिले के दो विधानसभा सरायकेला व खरसावां सीट के लिए नामांकन शुक्रवार सात नवंबर से शुरू होगा, जो 14 नवंबर तक जारी रहेगा. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरायकेला विधानसभा सीट के लिए नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय में नामांकन कक्ष बनाया गया है, जबकि खरसावां विधानसभा के लिए जिला समाहरणालय के एडीसी कक्ष में नामांकन होगा. नामांकन को लेकर कर जिला प्रशासन द्वारा ब्रेकेटिंग की व्यवस्था की गयी है. नामांकन के समय उम्मीदवार सहित पांच लोग नामांकन कक्ष में जा सकते हैं. सरायकेला विधानसभा सीट के लिए निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसडीओ संजीव कुमार बेसरा हैं, जबकि खरसावां विस के लिए एडीसी संदीप कुमार दोराइबुरू हैं. नामांकन के दौरान उम्मीदवारों द्वारा नामांकन की वीडियो ग्राफी होगी. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम रहेगा. नामांकन की स्क्रूटनी 15 नवंबर को होगी, जबकि नाम वापसी की तिथि 17 नवंबर हैनामांकन के समय उम्मीदवार को क्या चाहिएनामांकन के समय राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवार को एक प्रस्तावक व निर्दलीय प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक होना जरूरी है.उम्मीदवार को शपथ पत्र, मतदाता सूची की सत्यापित कॉपी, जाति प्रमाण पत्र के अलावा अन्य प्रमाण पत्रसरायकेला विस के मुख्य प्रत्याशीझामुमो से चंपई सोरेन, भाजपा से गणेश महाली, कांग्रेस से बास्को बेसराखरसावां विस के मुख्य प्रत्याशीभाजपा अर्जुन मुंडा, झामुमो कृष्णा गागराई, कांग्रेस छोटराय किस्कू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें