संवाददाता, खरसावांजिले के सरायकेला व खरसावां विस क्षेत्र के मतदान के लिए शुक्रवार से नामांकन पत्र भरने का कार्य शुरू हो जायेगा. नामांकन पत्र सात से 14 नवंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक भरा जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी, जबकि नाम वापसी 17 नवंबर को की जा सकेगी. इन दोनों सीटों के लिए मतदान दो दिसंबर को होना है. दूसरे चरण के लिए खरसावां व सरायकेला विस क्षेत्र में हो रहे चुनाव के लिये राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है. दोनों ही विस क्षेत्र अजजा के लिये आरक्षित है. भाजपा, झामुमो, कांग्रेस व जभासपा ने प्रत्याशियों ने नामों की घोषणा कर दी है, जबकि झाविमो ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. सरायकेला विस क्षेत्र से जहां वर्तमान में झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन विधायक हैं, वहीं खरसावां विस क्षेत्र से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा विधायक हैं. इन दोनों ही क्षेत्रों में चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के साथ ही जनसंपर्क अभियान भी तेज हो गया है. राजनीतिक दल के नेता अब शहर के गली मुहल्लों से लेकर गांव-कस्बों तक पहुंचने लगे हैं. सरायकेला विस क्षेत्र में जहां 331 बूथ है, वहीं खरसावां विस क्षेत्र में 238 बूथ है. सरायकेला विस क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी झामुमो : चंपई सोरेनकांग्रेस : बास्को बेसराभाजपा : गणेश महाली जभासपा : अनिल सोरेन खरसावां विस क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी झामुमो : दशरथ गागराईभाजपा : अर्जुन मुंडाकांग्रेस : छोटराय किस्कूजभासपा : कांडेराम कुरलीझापीपा : विमल हाईबुरु
Advertisement
सरायकेला व खरसावां विस क्षेत्र के लिए नामांकन आज से
संवाददाता, खरसावांजिले के सरायकेला व खरसावां विस क्षेत्र के मतदान के लिए शुक्रवार से नामांकन पत्र भरने का कार्य शुरू हो जायेगा. नामांकन पत्र सात से 14 नवंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक भरा जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी, जबकि नाम वापसी 17 नवंबर को की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement