खरसावां. खरसावां के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को संकट तारिणी की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां के गुंडिचा मंदिर, हरिभंजा में मौसीबाड़ी मंदिर समेत विभिन्न स्थानों पर संकट तारिणी की पूजा अर्चना की गयी. खासकर महिलाओं ने पूजा के साथ व्रत रखा व उपवास किया. मां तारिणी को व्रतियों ने 13 प्रकार के फूल, फल, प्रसाद चढ़ाया. 13 हाथ लंबे धागा से व्रत तैयार कर पूजा की गयी. इसके बाद महिलाओं ने इन धागों को हाथ में पहना. मौके पर चढ़ावा भी चढ़ाया गया. पूजा के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. मान्यता है कि इस पूजा से शक्ति स्वरूपा मां तारिणी हर तरह के संकट को दूर करती है. इसी कारण महिलाएं रथयात्रा के बाद प्रथम मंगलवार को तारिणी व्रत का पालन करती हैं. गुंडिचा मंदिरों के अलावे विभिन्न तारिणी पीठों पर भी मां संकट तारिणी की पूजा की गयी. कई श्रद्धालुओं ने घरों में भी कलश स्थापित कर माता की पूजा-अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

