30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माॅब लिंचिंग को लेकर हाइकोर्ट में पीआइएल, सीबीआइ जांच की मांग

अल्पसंख्यक आयोग की टीम पहुंची धातकीडीह, मामले की ली जानकारी डीसी व एसपी तबरेज के परिजनों से मिले, न्याय का दिया भरोसा सरायकेला/रांची : सरायकेला के धातकीडीह में तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा पिटाई के बाद मौत (मॉब लिंचिंग) मामले में मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. इसमें सीबीआइ जांच […]

अल्पसंख्यक आयोग की टीम पहुंची धातकीडीह, मामले की ली जानकारी

डीसी व एसपी तबरेज के परिजनों से मिले, न्याय का दिया भरोसा

सरायकेला/रांची : सरायकेला के धातकीडीह में तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा पिटाई के बाद मौत (मॉब लिंचिंग) मामले में मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. इसमें सीबीआइ जांच की मांग की गयी है. पीआइएल में वर्ष 2016 से अब तक राज्य में 18 लोगों के मारे जाने का हवाला दिया गया है. जनहित याचिका में सभी घटनाओं की सीबीआइ जांच कराने की मांग की गयी है. हाईकोर्ट में जनसभा पलामू के पंकज कुमार यादव ने जनहित याचिका दायर की है.

इधर, सिविल सर्जन डॉ एएन डे ने बताया कि तबरेज अंसारी की मेडिकल जांच करायी गयी थी. शरीर पर अंदरूनी चोट नहीं मिली थी. उन्होंने बताया, तबरेज की मौत के बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कर बिसरा फाॅरेंसिक जांच के लिए रांची भेजा गया है. दो हफ्ते में बिसरा की जांच रिपोर्ट आयेगी.

जेल में भी हो रही जांच : एसडीएम. सरायकेला के एसडीएम डॉ बसारत कयुम ने कहा, सरायकेला जेल में भी इस बात की जांच हो रही है कि तबरेज के यहां रहने के दौरान स्थिति कैसी थी? जेल के अंदर उसकी तबियत कैसी थी? उसका इलाज कैसे हुआ? उन्होंने बताया कि जल्द ही यह रिपोर्ट भी सामने आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें