14वीं झारखंड एथलेटिक्स मीट में जिले की जोरदार शुरुआत
बसंत ने 100 मी, आदित्य ने 110 मी बाधा रेस में पायी जीत
सरायकेला : 14वीं झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता रजरप्पा में चल रही है. प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को सरायकेला के एथलीटों ने दो गोल्ड मेडल जीत अच्छी शुरुआत की है. आज पहले दिन जिले के जी बसंत राजू ने 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल कर जिला को पहला पदक दिलाया, जबकि 110 मीटर बाधा दौड़ में जिले के आदित्य सिंह ने भी गोल्ड जीत कर जिले की खुशी दोगुनी कर दी है. जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने जी बसंत राजू एवं आदित्य सिंह को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इसे जिले के लिए गौरव की बात बताया है. श्री महतो ने कहा कि जी बसंत राजू प्रतिभावान एथलीट है,
जो आगे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर अपना व राज्य का नाम रौशन करेगा. प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को जिले के कई एथलीट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने जी बसंत को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. ज्ञात हो कि जिले के नौ एथलीट 14वीं झारखंड राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट में भाग ले रहे हैं.
