17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान को बना रहे निशाना, घर भी तोड़े

जंगली हाथियों ने टेंटोपोशी के गांवों में मचाया उत्पात, रतजगा कर रहे लोग विधायक ने लिया किसानों को हुई क्षति का जायजा सरायकेला : इन दिनों सरायकेला एवं गम्हरिया के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का दहशत कायम है. शाम होते ही हाथियों के झुंड गांवों का रुख करने लगे हैं. खेतों से धान की […]

जंगली हाथियों ने टेंटोपोशी के गांवों में मचाया उत्पात, रतजगा कर रहे लोग

विधायक ने लिया किसानों को हुई क्षति का जायजा
सरायकेला : इन दिनों सरायकेला एवं गम्हरिया के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का दहशत कायम है. शाम होते ही हाथियों के झुंड गांवों का रुख करने लगे हैं. खेतों से धान की फसल उठ जाने के कारण झुंड के हाथी अब किसानों के खलिहानों एवं आंगन में रखे धान को निशाना बना रहे हैं. वहां रखा धान तो वे खाते ही हैं, लोगों के घरों को भी तोड़ दे रहे हैं. रविवार देर रात हाथियों ने गम्हरिया की टेंटोपोसी पंचायत अंतर्गत सिंधुकोपा, बेगनाडीह व टेंटोपोशी गावों में जमकर उत्पात मचाया. दस से बारह हाथियों का झुंड रविवार रात साढ़े चार बजे के करीब बेगनाडीह गांव के लखन महतो के खलिहान में रखा तीन क्विंटल धान खाया तथा तहस-नहस कर दिया.
इसी प्रकार हाथियों ने रथो महतो के घर के अंदर डीली में रखा आठ क्विंटल, पद्मलोचन महतो के खलिहान में रखे धान को भी खाया एवं तहस-नहस कर दिया. वहां से टेंटोपोशी पहुंचे हाथियों ने बुधू कैवर्त के घर को क्षतिग्रस्त कर खलिहान में रखा दस क्विंटल धान खा गए. ग्रामीणों ने बताया कि वन अधिकारी सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे.
नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाएं वन अधिकारी : विधायक
हाथियों द्वारा नुकसान की खबर पर बेगनाडीह पहुंचे खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला भाजपाध्यक्ष उदय सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव व विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो ने ग्रामीणों से मिलकर हाथियों द्वारा किये गए
नुकसान की जानकारी ली. श्री गागराई ने डीएफओ ए एक्का से दूरभाष पर बात कर उन्हें हाथियों द्वारा विगत कई दिनों से उत्पात मचाये जाने की जानकारी देते हुए वन कर्मियों को भेजकर नुकसान का आकलन कराने तथा मुआवजा दिलाने को कहा. विधायक ने डीएफओ को हाथी प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में ग्रामीणों को पटाखे, टॉर्च, जला मोबिल व केरोसिन आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. विधायक की पहल के बाद गांव में वन विभाग के
कर्मी पहुंचे और लोगों को हुए नुकसान की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें